उत्तर नागपुर वांजरा मेगणतंत्र दिवस के औसर पर मेहर इंग्लिश स्कुल मे दीप प्रज्वलित कर झंदा वंदन किया गया स्कुल के बच्चो द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया मेहर इंग्लिश स्कुल के अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा मूलचंद मेहर ने बच्चो को परुस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया ईस औसर पर मुख्यध्यपिका वंदना मेहर,प्रसराम मानवटकर, शेख शाहबूद्धनी, युसूफ जमाल, खतीबूर रहमान अन्सारी, मोहसिन शरीफ,अहमद भाई,मृणाल वाडिचार, फहीम भाई, संतोष समरीते अजीज खान, महेंद्र मेहर, रितिक मेहर, प्रनीता हटवार, प्रियंका मेहर, अदिति मेडम, तेजस्वनी मेडम आदि नागरिकगण कार्यक्रम मे उपस्थित थे।