तहसील के नांद निवासी युवक ने शादी समारोह में आयी 15 वर्षीय नाबालिग से छेड़खानी की. बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किए. इस कृत्य में लड़की गर्भवती हो गई. परिजनों को उसके शारीरिक बदलाव को देख चिकित्स्क से जाच करने पर मामला हुआ उजागर. नाबालिग द्वारा आरोपी का नाम सामने लाते ही पुलिस में शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने तत्काल हरकत दिखते हुए आरोपी को गिरफ्त में लेकर आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समुख पेश कर दिया है. इस मामले में मिली जानकारी मुताबिक, नांद निवासी 15 वर्षीय नाबालिग अपने किसी रिस्तेदार के शादी समारोह मे जुलाई माह में उमरेड गई थी. वंहा आरोपी आकाश धनराज काले (24 वर्षीय) नांद निवासी युवक ने पीड़ित के कमर में हाथ डालकर छेड़खानी की. इस पर पीड़िता के गुस्से मे आ जानेसे आरोपी युवक ने बात किसी अन्य को बताने पर मारने की धमकी दी. जिससे वह डर गई. दूसरे दिन वह नांद स्थित अपने घर मे अकेली थी. मौके का लाभ उठाते हुए आकाश पीड़िता के घर जाकर जान से मरने की धमकी दी. तथा जबरन शारीरिक संबंध बनाए. उसके बाद वह पीड़िता के घर जाकर लगातार समंध बनाता रहा. जिससे वह गर्भवती हो गई. नाबालिग होने से शारीरिक बदलाव समझ नहीं पाई. मात्र घर की बुजुर्ग महिला को कुछ शक होने पर वह उसे चिकित्स्क से जाँच करवाने ले गई. जंहा उसके गर्भवती होने का पता चला. इधर परीजनो ने विश्वास मे लेकर पूछताछ मे आरोपी का पता चलते ही कल गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. भिवापुर पुलिस ने भादवी 376, 376 (2) (n), 376 (3), 506 तथा पॉक्सो धारा 4, 6, 8, 12 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया.आज भिवापुर न्यायालय के समुख पेश कर पीसीआर की मांग की. थानेदार महेश भोरटेकर के मार्गदर्शन में एपीआई शीतल खोब्रागडे अधिक जाँच में जुटे है।