रामटेक से 3 किलोमीटर दूरी पर अंबाला तालाब से सटे नारायण टेकडी पर श्री सद्गुरु नारायण स्वामी और श्री दत्तगुरु बालयोगी छोटूबाबा पुण्यतिथी महोत्सव का प्रारंभ 18 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से होगा। महोत्सव का समापन 26 दिसम्बर होगा। महोत्सव में हर दिन सुबह 8 से 9 बजे तक श्री सद्गुरू नारायण स्वामी संजीवन समाधि अभिषेक, ओम नमो नारायण का संगीतमय अखंड नामजाप,भक्त एवं दर्शनार्थियोंके लिए सुबह 10 से सायं 4 बजे तक महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी। हर दिन सुबह 11 बजे से आनंदमय जीवन की कुंजी, कॉयरोथेरपी, एक्यूपंचर, फिजियोथेरेपी, महिला आरोग्य, रक्तदान व थायराइड चेक अप, आखों की जांच व चश्मे वितरण, डाइबिटीज व रक्तचाप मैनेजमेंट पर अलग अलग दिन डॉक्टर का मार्गदर्शन व उपचार होगा। 26 दिसम्बर को महोत्सव का समापन गोपालकाला एवं महाप्रसाद से होगा। विशेष बात यह है कि राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज ने यहां पर साधना की थी व सद्गुरु नारायण स्वामी महोत्सव की शुरुआत की थी। बालयोगी छोटू महाराज ने यहा पर साधना कर तुकडोजी महाराज की परंपरा को आगे बढाया। सुश्री सध्विजी महाराज के मार्गदर्शन में सेवको ने यह कार्यक्रम सुचारू रुपसे संपन्न करणे के लिए प्रयास जारी रखे है। छोटू महाराज के संस्कार से हजारो साधक अनुशासित एवं संयमित जीवन जी रहै है। श्री सद्गुरू नारायण स्वामी एवं श्री दत्तगुरू बालयोगी छोटुबाबा समाधि दर्शन के लिये नागपूर, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपूर, गडचिरोली, यवतमाल, बालाघाट, दुर्ग, आदी जगह से साधकोंकी भारी उपस्थिती रहती है।