तहसील के कलसा गांव में विभागीय पुलीस अधिकारी (एसडीपीओ) के दस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर देसी शराब के अड्डे पर छापा मार कार्रवाई कर शराब विक्रेता महिला के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कुल 20 हजार का माल बरामद किया है। इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के कालसा गांव में आरोपी महिला के घर के आंगन से 200 लीटर क्षमता का एक प्लास्टिक के ड्रम में लगभग 150 किलोग्राम महुआ सहित 5 हजार रुपये की देसी दारू बरामद की है। यह कार्रवाई एसडीपीओ आदित्य मिरखेलकर के मार्गदर्शन में पुलीस उप निरक्षक दीपक राणे, प्रभाकर जाधव ने की है।