नागपुर-जबलपुर हाईवे नंबर 44 पर खुमारी गांव के पास सर्विस रोड पर शराब के नशे में चला रहे अनियंत्रित ट्रेलर ने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी यह हादसा 13 दिसंबर को शाम करीब 6 बजे हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर नंबर एनएल 01 एजी 1988 को चालक नशे की हालत में पुण्यश्लोक विद्यानिकेतन खुमारी स्कूल के सामने सर्विस रोड पर जबलपुर की ओर तेजी से जा रहा था। खुमारी के पास पहुंचते ही चालक ट्रेलर को नियंत्रित करने में असमर्थ होने के कारण ट्रेलर सड़क के किनारे बने दो डिवाइडर से विपरीत दिशा में जा गिरा।
इसमें विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक एचआर 55ए जे 1026 ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका दाहिना पैर टूट गया।ट्रेलर चालक का नाम नूर अली (उम्र 32 वर्ष), हसनबाग नागपुर है।
खुमारी निवासी आकाश जुनघरे, अविनाश चौधरी, विक्की थावरे सहित कई प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी कि हादसा नशे की हालत में हुआ है।
घटना की जानकारी ओरियंटल टोल प्लाजा पर दी गई।टोल प्लाजा कर्मचारी मनोज ठाकरे, दत्तू महाजन, पीआरओ लोखंडे, मनोज तनोडिया बिना समय गंवाए तुरंत मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से चालक को बाहर निकाला और उपजिला अस्पताल रामटेक ले गए। चालक की हालत को देखते हुए उसे नागपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया है।