शिवप्रिया उद्योग समूह, प्रिया विद्याविहार इंग्लिश स्कूल अँड ज्युनियर कॉलेज और शिवप्रिया ज्युनिअर कॉलेज के विद्यमान से माँ शिव प्रिया तीर्थ केतापार यहा अनुभूती दिन के अवसर पर विविध कार्यक्रमा का आयोजन किया गया. अनुभूती दिन के अवसर पर स्वास्थ शिबिर, रक्तदान शिबिर, वृद्ध को ब्लॅंकेट वितरण, सामाजिक प्रबोधन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन ज्येष्ठ बालरोग तज्ञ डॉ. विठ्ठलराव दोडगे द्वारा किया गया. इस अवसर पर शिवप्रिया फाउंडेशन के दिलीप जाधव,श्रीमती कमल जाधव,संस्था अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा शिंदे,गंगाधर शिंदे संस्थाके सचिव जय जाधव तथा आदिती जाधव,प्राचार्या डॉ. मीना श्रीवास्तव और संस्था सल्लागार मनीषा देव उपस्थित थे. कार्यक्रम मे रक्तदान और दवाईयो का वितरण किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थी तथा ग्रामस्तोको सामाजिक प्रबोधन किया गया. विज्ञान प्रदर्शन के माध्यम से विद्यार्थीयोको मार्गदर्शन किया गया. मातोश्री वृद्धाश्रम आधासा मे रहने वाले वृद्धों की स्वास्थ जाच तथा ब्लॅंकेट वितरित किये गये. कार्यक्रम में हेडगेवार रक्तपेढी की पी आर ओ डॉ. कल्पना काळे विवेकानंद मेडिकल मिशन के डॉ. प्रवीण जोशी,डॉ. सुनील साठोने, प्रशांत चौबे द्वारा मुख्यतः सेवा प्रदान की गई. शिबिर का संचालन स्वाती प्रिया देवतले, कांचन नेरकर इन्होने किया. कार्यक्रम सफल बनाने में कल्पना पालमवार, श्वेता खोब्रागडे, अतुल जाधव, नरेंद्र गुरव,किशोर भांगडे, मनोहर कांबले, राजेश पलसोदकर, संतोष शहा आदीने परिश्रम किये.