अन्न व औषध प्रशासन मंत्री संजय राठोड की संकल्पना से दिग्रस में 11 दिसंबर रविवार को भव्य निःशुल्क जांच,उपचार,शस्त्रक्रिया तथा औषध वितरण शिविर संपन्न हुआ। जिसमें 10 हजार से ज्यादा मरीजों ने पंजीकरण कर लाभ उठाया।
सावंगी मेघे स्थित आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल व माॅ आरोग्य सेवा समिती यवतमाल के संयुक्त तत्वावधान में दिग्रस शहर के मोहनाबाई और दिनबाई विद्यालय के मैदान पर उपरोक्त शिविर का आयोजन किया गया था। गौरतलब है कि, संजय राठोड समर्थक शिवसैनिकों ने अल्पावधि में दिग्रस तहसील के प्रत्येक गांव और शहर परिसर की जनता तक पहुचकर उन्हें आयोजित शिविर के संदर्भ में जानकारी दी। शिविर में मरीजों के लिए सुबह के नास्ते और दोपहर के भोजन का भी प्रबंध यहां किया गया था। मालूम हो कि शिविर में क़ई मरीजों को जांच के बाद 4 हजार रुपए से ज्यादा मूल्य की दवाईयां निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराई गई,जिसे प्राप्त कर मरीजों ने मंत्री संजय राठोड के प्रति कृतज्ञता भाव से आभार व्यक्त किया। इस स्वास्थ्य संकल्प अभियान शिविर में मेडिसिन तज्ञ , हृदयरोग तज्ञ, नेत्ररोग तज्ञ, सर्जरी तज्ञ, स्त्रीरोग तज्ञ, अस्थिरोग तज्ञ, त्वचारोग तज्ञ, बालरोग तज्ञ, कान नाक और गला तज्ञ, श्वसनरोग तज्ञ, मानसिक रोग तज्ञ, न्यूरो सर्जन तज्ञ, दंत तथा मुखरोग तज्ञ, युरो तज्ञ आदि सहित विभिन्न व्याधियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर औषध उपचार किया। साथ ही क़ई मरीजों को आगे की जांच के लिए मार्गदर्शन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि, इस शिविर में जांच के बाद एडमिट हुए मरीजों को रक्तचाप, खून, पेशाब, इसीजी, 2 डी इको, टीएमटी और महिलाओं के ब्रेस्ट कॅन्सर जैसी महंगे जांच उपचार की सुविधा भी निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराई गई। एडमिट किए गए मरीजों और उनके साथ आए उनके परिजन एवं रिश्तेदारों के रहने ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था यहां की गई थी। गौरतलब है कि जांच के बाद डॉक्टरों की सलाह पर मरीजों को आगे के उपचार के लिए सावंगी मेघे के आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल में ले जाया जाएगा। बहरहाल इस शिविर की सफलता के लिए बालासाहब की शिवसेना के वर्तमान तथा पूर्व पदाधिकारी, सैकड़ो कार्यकर्ता, स्वयंसेवकों सहित शहर के औषधी विक्रेता संघ ने विशेष परिश्रम किए।