भारत रत्न डॉ. 6 दिसंबर 2022 को रामटेक के सुपर मार्केट में भीमसंग्राम सेना द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अभिवादन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नत्थूजी मेश्राम ने की। इस मौके पर भिमसंग्राम सेना के भागवत सहारे,अधिवक्ता प्रफुल्ल अंबादे, रजत गजभिये इनकी विशेष उपस्थिती थी. डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर को अभिवादन करने के लिए प्रज्ञा कीर्ति संच नागपुर और संचित मनहोर संच अमरावती द्वारा सुमधुर गीत और संगीत कार्यक्रम के साथ रात को कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन युवराज अडकने ने किया।इस मौके पर बड़ी संख्या में बौद्ध उपासिका, उपासक मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लंकेश्वर पाटिल, दिलीप उके, पृथ्वीराज बेलेकर, रवींद्र चव्हाण, बालू वासनिक, पंकज मेश्राम, अरुण भीलकर ने अथक परिश्रम किया।