जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय की ओर से कविवर्य सुरेश भट सभागृह परिसर में संपन्न मनपा कुस्ती स्पर्धा में विनायकराव देशमुख हायस्कूल के छात्रो ने विविध वजनगट में चमकदार कामगिरी की. 14 साल के नीचे लडकियो के गट मे गौरी ठवकर (36 किलो), रिद्धीमा गोधनकर (42 किलो),इशिता कारेमोरे (50 किलो),माही सयाम (55किलो) आणि 14 साल के नीचे के लडको के गट मे वंश दुर्गे (68 किलो) और 27 साल के नीचे के लडको के गट मे वेदांत देवगडे (80किलो) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. संस्थाध्यक्ष अविनाश देशपांडे, सचिव द.भा.मुळे,शाला के मुख्याध्यापक समीर कोठे, उपमुख्याध्यापक प्रमोद मारोडकर, पर्यवेक्षक मंगेश बावसे, क्रीडा शिक्षक संतोष राठोड,शाला के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी ने कुस्तीपटू का अभिनंदन किया.