राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, 2014 में राज्य के मुख्यमंत्री रहते हुए 2016 को इतर मागासवर्ग, विमुक्त जाती व भटक्या जमाती और विशेष मागासप्रवर्ग के कमजोर घटक को सर्वसमावेशक सर्वांगीण शाश्वत विकास के लिए ओबीसी मंत्रालय की स्थापना की थी। इस मंत्रालयांतर्गत संचालित “महात्मा ज्योतीबा फुले संशोधन व प्रशिक्षण संस्था” (महाज्योती) इस स्वायत्त संस्था मार्फत इतर मागास वर्ग के छात्रों को विविध शैक्षणिक सोयी सुविधा दी जाती है।
इस के तहत छात्रों के शैक्षणिक विकास के अनुषंग से (महाज्योती) नागपूर मार्फत छात्रों को निशुल्क टॅब वाटप कार्यक्रम का आयोजन शिवसुमन मंगल कार्यालय हिंगणघाट लिया गया।
कार्यक्रम में हिंगणघाट विधानसभा क्षेत्र कुल 601 छात्रों को सांसद रामदास तडस की प्रमुख उपस्तिथीती में निशुल्क टॅब वितरीत किए गए। उनके उज्ज्वल शैक्षणिक भविष्य के लिए ये टॅब उपयुक्त होकर, छात्रों ने टॅब का वापर सुयोग्य शिक्षण के लिए करने का आवाहन करते छात्रों को आगे की सफलता के लिएशुभकामनाएं दी। प्रसंग पर भाजपा जिल्हा महामंत्री किशोर दिघे, भाजयुमो प्रदेश सचिव अंकुश ठाकुर, पूर्व नगराध्यक्ष प्रेम बंसतानी, शहराध्यक्ष आशिष पर्बत, महिला मोर्चा अध्यक्ष सौ.अनिता मावळे, कौसर अंजूम, महाज्योती के राज्य व्यवस्थापक कुणाल शिरसाठ, किरण वैद्य, नरेश युवनाथे, कवि इंगोले, सोनू पांडे, सुनील डोंगरे, शुभांगी डोंगरे, रविला आखाडे, नलिनी सयाम, शारदा पटेल, रवि रोहणकर, रवि बुरीले, अनिल गहरवार, देवा कुबडे, अतुल नंदागवळी, अक्षय थुटे, विक्की बारेकर, रजत भुरे रसिका रोहणकर, राहूल दारूणकर, मुन्ना त्रिवेदी, अकींत त्रिवेदी, अमोल खंदार, ज्ञानेश्वर भागवते, इतर मान्यवर पदाधिकारी कार्यकर्ते उपस्थित थे।