सावनेर तहसील के करिब 36 ग्राम पंचायतोका कार्यकाल 16 नवंबर 2022 को समाप्त हो गया है. जीसके चलते 18 डीसेंबर 2022 को चुनाव होने तय है.आगामी माहमे होनेवाले चुनावको देखते हुये सरगर्मीया तेज हो गयी है. सरपंच तथा ग्राम पंचायत सदस्य हेतू पार्टीयो के टीकीट के साथ ही ग्रामस्तरोपर प्रतिष्ठित गुटोसे टीकट प्राप्तीकी जुगाड लागकार नामांकन हेतू बडी संख्या मे पहुचे.
नामांकन के अंतिम दीन सावनेर तहसील परिसरमे अपना नामांकन दाखल करणे हेतू प्रत्याशी अपने समर्थकोके साथ पहुचकर शक्ती प्रदर्शन करते नजर आये.वही भाजपा, काँग्रेस, बहुजन समाज पार्टी आदी के बडे पदाधिकारी कार्याकर्ता भी उपने प्रत्याशीयोकी हौसलाफजाई हेतू तहसील परीसरमे दिनभर डेरा जमाये रहे।
सावनेर तहसीलके केलवद, उमरी, खैरी ढालगाव, सावली मोहतकर, बिचवा, कोथुर्ना, चिचोली, इसापुर, पिपला (डा.ब) बोरुजवाडा, वेलतुर, सिल्लोरी, चांपा, कुसुंबी, भेंडाला, टाकली (भ), सिल्लेवाडा, वलनी, तिघई, बडेगाव, परसोडी, जोगा, सालई, मंगसा, नांदागोमुख,पंढरी, रामपुरी, खानगाव,कोच्छी, कोदेगाव, रोहना, मालेगाव ( टा), गोसेवाडी,सावरमेंढा,ब्रम्हपुरी,भानेगाव इन 36 ग्रामपंचायतो के लीये 36 सरपंचो के साथ ही कुल 328 ग्रामपंचायत सदस्य चुने जाने है.इस चुनावमे मुख्य मुकाबला क्षेत्रके विधायक पुर्व मंत्री सुनील केदार तथा भारतीय जनता पार्टी व स्थानिक गुटोके बीच होना तय है।
36 ग्रामपंचायत सरपंच तथा 328 सदस्यो ग्रामपंचायत सदस्योके चुनाव हेतू 41992 महिला व 44558 पुरुष मतदाता ऐसे कुल 86310 मतदाता मतदान कर अपने कस्बोकी सरकार चुनेंगे।
पुर्व मंत्री सुनील केदार व भाजपा नेताओ की प्रतिष्ठा का सवाल
सावनेर तहसील मे होनेवाले 36 ग्रामपंचायत चुनावमे क्षेत्रके विधायक,पुर्व मंत्री तथा कद्दावर नेता सुनील केदार के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय नेताओकी प्रतिष्ठा दाव पर है. उक्त 36 ग्रामपंचायतो में केलवद, नांदागोमुख, सिल्लेवाडा, वलनी, भानेगाव जैसी दर्जनो बडी ग्रामपंचायतो का समावेश होने से प्रतिष्ठा और बढती दीखाई दे रही है. वही ग्रामस्तरीय आघाडी व भाजपा ईसबार पुर्वमंत्री केदार को घेरनेकी तयारीमे है। 18 दिसंबर 2022 को संपन्न होनेवाले तहसील के 36 ग्रामपंचायतोके चुनाव हेतु कुल 86310 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसके लीये कुल 123 प्रभागो के लीये 162 मतदान केन्द्र स्थापित करणे की जानकारी तहसीलदार तथा चुनाव अधिकारी प्रताप वाघमारे तथा अमोल देशपांडे ने दी।
पुर्व जिलापरिषद उपाध्यक्ष तथि वरिष्ठ नेता मनोहर कुंभारे, सावनेर पंचायत समीती सभापति अरुणा शिंदे, उपसभापती राहुल तिवारी, जिलापरिषद सदस्य प्रकाश खापरे, काँग्रेस शहर अध्यक्ष पवन जैस्वाल, सावनेर कलमेश्वर युवक काँग्रेस अध्यक्ष राजेश खंगारे,युवा कार्यकर्ते अश्विन कारोकार,चंदु कामदार आदीने नतीजे काँग्रेसके पक्ष मे आनेका विश्वास जताया. अंतिम समाचार लीखे जाने तक नामांकन दाखीलेकी प्रक्रिया जारी होणेकी वजहसे कुल कीतने नामांकन दाखील हुये इसकी जानकारी प्राप्त नही हो पायी