महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदर्श पर चलने वाले एकमेव दिवाकर पाटने इन्होने हाल ही में फेटरी ग्राम पंचायत के सरपंच पद के चुनाव के लिए उम्मेदवारी अर्जी कि हैं၊ बता दे की दिवाकर पाटने लोगो में अपने समाजकार्य के प्रती काफी प्रसिद्ध हैं၊ लोगो का काम करने के लिए, उनकी मदत करने के लिए पाटने हमेशा अग्रसर रहते है၊ पाटने सरपंच पद पर विराजमान हो ऐसी आशा लोग लगाए हुए हैं၊ तहसील कार्यालय नागपुर ग्रामिण में फार्म दाखल करते समय मतदार बबलू ढोमणे, खुशाल चौरे, निशांत पाटणे, ईशांत टूणूकाले, विनोद टूणूकाले, आभिनव कांबले, विवेक पारकर, संजय सेलोकर, अभिलाषा वासनिक, रवींद्र देशमुख आदी प्रमुखता से उपस्थित थे।