नागपुर जिले के नरखेड तहसील में हर साल की तरह 7 दिसंबर से रथयात्रा उत्सव का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है की ‘ क’ वर्ग तीर्थ क्षेत्र ग्रामपंचायत बेलोना में रथयात्रा उत्सव इस वर्ष 7 से 9 डिसेंबर में होने जा रहा है। जिसकी तैयारी में रथयात्रा उत्सव ट्रस्ट, रथयात्रा उत्सव समिती, बेलोना ग्रामपंचायत प्रशासन, हनुमान चालीसा मंडल, व विविध युवा संगठन जुटे हुये है।यहाँ के बजरंगबली का दर्शन साल मे केवल तीन दिन ही हो पाता है। इसलिये विदर्भ, महाराष्ट्र, व मध्यभारत से लाखो भक्त यहा बाल हनुमान के दर्शन लेने आते है। इस रथयात्रा को इस वर्ष 260 साल पूर्ण हो चुके । कार्यक्रम नुसार 7 डिसेंबर को गाव में शोभायात्रा निकाली जाएगी। 8 दिसंबर को हनुमानजी का रथ मंदिर के प्रागंन में रहेंगा। 9 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक शोभायात्रा निकलेंगी। कार्यक्रम दौरान हाल ही में जिला पुलिस विभाग के पुलिस उपविभागीय अधिकारी नागेश जाधव की अध्यक्षता में मंदिर प्रागंन में यात्रा के नियोजन को और तैयारीओ को लेकर बैठक संपन्न हुई। रथयात्रा उत्सव ट्रस्ट के प्रदीप जोशी, उत्सव समिती के उकेश चौहान, ग्रामसेवक गोखे, पुलिस निरीक्षक गिरासे, पुजारी विजय जोशी, गौरव जोशी, अमरसिह सेंगर, रामदयाल राठोड, प्रमोद राठोड, सुंदरसिह गहेरवार, कैलाश कांबळे, राजेंद्र बागडे, राहुल चौहान, योगेश भगवतकर, पांडुरंग मानेकर, अज्जू जखनावत, तथा गाव के गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।पुलिस विभाग और विविध संगठनो की हुई बैठक में उत्सव के दौरान पार्कीग व्यवस्था, रथयात्रा भ्रमन मार्ग व्यवस्था, बिजली पाणी, आदी विविध विषयोपर चर्चा की गई।इसके अलावा यात्रा काल में शराब और अवैध धंधे पर रोक लगाने की मांग ग्रामीणो ने रखी। जिस को लेकर पुलिस विभाग ने आश्वस्त भी किया। रथयात्रा ट्रस्ट, रथयात्रा समिती व स्थानिय नागरिको ने इस रथयात्रा महोत्सव का लाभ लेने और उत्सव को शांतीपूर्वक मनाने की अपील की है।