मंगलप्रभात लोढ़ा के इस्तीफे की मांग को लेकर धनी डॉ. राजे मुधोजी भोसले ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र भेजा। सांसद छत्रपति संभाजी राजे और छत्रपति उदयन राजे द्वारा राज्यपाल से इस्तीफे की मांग के बाद अब श्रीमंत राजे भोसले ने भी लोढ़ा से इस्तीफे की मांग की है।
इस विवादित बयान से प्रदेश के शिव प्रेमियों में रोष की लहर है. इसलिए उन्होंने मांग की कि लोढ़ा को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। राजे भोसले ने कहा कि वह महाराज के वंशज होने के नाते देश के साथ-साथ महाराष्ट्र की जनता की ओर से भी यह मांग कर रहे हैं.