उपजिला अस्पताल हिंगणघाट में 1 दिसंबर 2022 को विश्व एड्स दिन पर एड्स जनजागृती रॅली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैद्यकीय समुपदेशक अजय लिडबे ने विश्व एड्स दिन के महत्व तथा एच आई वी की व्यापकता, एचआयव्ही की कारणे व उपाय योजना, ए आर टी की उपचार पध्दती, और मैत्री क्लिनिक इस विषय पर जानकारी दी। जागतिक एड्स दिन का घोष वाक्य, अपनी एकता अपनी समानता एचआयव्ही सह जगने वाले के लिए है, दि पर युवक युवतीं को जानकारी देकर एड्स नियंत्रण में युवक युवती की भूमिका समाज के लिए कितनी महत्व की है ये समझाके बताया। 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2022 ये कालावधी एड्स नियंत्रण अंतर्गत सामाज में विविध कार्यक्रम के तहत मनाकर समाज में एड्स जनजागृती करने
का आवाहन किया। इसके साथ ही एच आय व्ही, एड्स पर रोग प्रतीबंधक उपचार तथा एच.आई.वी. एड्स निर्मुलन में युवक युवतीं ओ का योगदान कितना महत्व का है ये दर्शाया। और 1097 इस हेल्प लाइन की जानकारी दी। इसके बाद उप जिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉक्टर किशोर चाचरकर, तालुका आरोग्य अधिकारी विशाल रूईकर , रोटरी क्लब हिंगनघाट के संस्थापक अध्यक्ष इत्यादियो ने रॅली को हरी झेंडी दिखाकर रॅली की शुरुआत की। जनजागृती रॅली शहर व झोपडपट्टी भाग से निकल कर रैली का समारोप उप जिला अस्पताल में किया गया। इस प्रसंग पर रा सू बीडकर महाविद्यालयं हिंगणघाट के राष्ट्रीय सेवा योजना के विभागीय समन्वयक डॉ राजू निखाडे , एनसीसी विभाग के प्रा रमेश भगत, प्रा संदीप सातपुते, प्रा शिंदे, आशाताई कुणावर कला वाणीज्य व विज्ञान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रमुख प्रा अभय दांडेकर, प्रा सपना जयस्वाल, प्रा अजय बिरे, किशोर घाटुर्ले, प्रा मोनिका माऊसकर, प्राणिता आष्टनकर, रेड रिबन क्लब के सदस्य और विद्यालय के 900 विद्यार्थी, प्राध्यापक वृंद, उप जिला अस्पताल के डॉ मिसार, डॉ वानखेडे, प्रशांत बारडे , प्रशांत जेंगठे, नांदुरकर , बहादे , तराले, उमेश मेश्राम, राम मेश्राम, खंदार, प्रयोग स्कूल तंत्रज्ञ कु मोनिका डांगे, प्रांजली चौधरी, लींक वर्कर की सुलभा पिसे आदि ने विशेष परिश्रम लिया। इस वक्त युवक व युवती को माहिती पत्रक दी गई। कार्यक्रम के लिए भारत विद्यालय, संजय गांधी विद्यालय, नोबल शिक्षण संस्था लिंक वर्कर प्रोजेक्ट आदियो का सहकार्य मिला। कार्यक्रम संचालन वैद्यकीय समुपदेशक अजय लिडबे ने किया। आभार मोनिका डांगे ने माना।