विद्या निकेतन कनिष्ठ महाविद्यालय में संस्थासचिव रघुवीरसिंह सुर्यवंशी की अध्यक्षता में स्नेहसंमेलन आयोजित हुआ. उद्घाटन कोषाध्यक्ष नरेश माहेश्वरी के हस्ते, जिला समुपदेशक प्रा.मिलिंद रंगारी,वनकर करीअर अकॅडमी के संचालक सुशील वनकर, प्राचार्य डी.एस. टेंभुर्णे, प्राचार्य अनिल मुरकुटे, प्राचार्य पालकराम वालदे ,डा. राहुल शुक्ला, पुलिस उपनिरीक्षक विशांत नांदगाये, स्नेहसंमेलन प्रमुख प्रा.पी.आर.दारव्हनकर की उपस्थिति में हुआ. शुरुआत माता सरस्वती व सावित्रीबाई फुले के छायाचित्र पर माल्यार्पण से हुई. सूर्यवंशी ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के युग में छात्र पढ़ाई और परीक्षा के तनाव में लगातार व्यस्त रहते हैं ऐसे में तनाव से मुक्ति पाने और छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए वार्षिक स्नेहसम्मेलन का आयोजन जरूरी है. माहेश्वरी,प्रा. रंगारी, प्रा. वनकर, डा. शुक्ला, नांदगाये ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया.
तीन दिवसीय इस स्नेह सम्मेलन में भावगीत, जोक्स, वेशभूषा, समूह नृत्य, प्रश्न मंजूषा, विज्ञान व कला प्रदर्शनी, रंगोली, पुष्प सज्जा, मेहंदी स्पर्धा, क्रिकेट, शतरंज, गोला फेक, स्लो साइकिल, संगीत खुर्ची आदि का आयोजन किया गया. प्रो. प्रवीन मनापुरे के समन्वय में छात्रों ने आर्केस्ट्रा प्रस्तुत किया. विभिन्न स्पर्धा में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए. संचालन प्रो. जी.एस. लोथे, प्रो. वीना लिल्हारे, स्नेहासमेलन के प्रभारी प्रो. जयेश घुले ने किया. आभार प्रो. पी. आर. दरवणकर ने माना.