हिंगणघाट तालुका के होने वाले 12 गांवो के ग्रामपंचायत चुनाव की नामाकंन प्रक्रिया की शुरुआत हिंगणघाट तालुका के उपविभाग कार्यालय मे सुरू हुई है। 28 नंवबर को नामांकन प्रक्रिया शुरु कि गयी। नामांकन प्रक्रिया के तिसरे दिन 2 सरपंच पद के लिए नामाकंन किए गये तो ग्रामपंचाय सदस्य पद कि लिए 8 नामांकन दाखल किए गये है । 2 नवंबर नामांकन दाखल करने कि अंतिम तिथी है इसके बाद नामांकन कि छाननी कि जाएगी। और 7 नवंबर को नामांकन वापसी कि प्रकीया दुपेहर 3 बजे तक चलेगी। 7 नवंबर को 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह और उमेदवारो की अंतिम सुची पेश कि जाएगी।
हिंगणघाट तालुका के 12 ग्रामपंचायत श्रेत्र के चुनाव मे सरपंच और ग्रामपंचायत सदस्य के नामांकन के लिए श्रेत्र के उमेदवार दिसरे दिन भी निरउत्साहित दिख रहे है। लेकीन आने वाले दिनो मे नांमाकन दाखल करने वाले उमेदवारो का उत्साह देखा जा सकता है। आने वाले जिला परीषद चुनाव के मध्य नजर अब होने वाले सभी 12 ग्रामपंचायत का चुनाव महत्व पुर्ण माना जा रहा है।