खापा से सावनेर आ रहे बाइक को दस चक्का ट्रक ने मोटरसाइकिल को भिंड़त दी। जिसमें बाइकसवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हुई। सदर घटना खापा- सावनेर मार्ग पर कोदेगांव समीप पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार दोपहर तिन बजे करीबन हुई।
प्राप्त जानकारीनुसार आदित्य सत्यपाल कनोजिया- 21 व लोकेश धनराज धरत -23 दोनों निवासी सटवामाता मंदिर सावनेर निवासी ऐसा मृतक का नाम बताया जा रहा है।मृतक यह हिरों होंडा बाइक मोटरसाइकिल क्रमांक MH40-AJ-8045 बाईकपर खापा से सावनेर जा रहे थे। अचानक विपरित दिशा से सावनेर से खापा कि ओर आ रहे अनियंत्रित दस चक्का ट्रक MH40-AK-8551क्रमांक ने मोटरसाइकील को भिंड़त दी। जिसमें मृतक लोकेश चक्के निचे चेंदा मेंदा हुआ व आदीत्य को छाती व गर्दन पर मार लगकर गंभीर अवस्था में घायल होने से घटनास्थल पर ही दोनों ने दम तोड दिया।
घटना कि जानकारी मिलते थानेदार अजय मानकर ने घटनास्थल जाकर समाजसेवी हितेश बंसोंड के निशुल्क एम्बुलंस से मृतकों सावनेर के अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।सदर घटना का पंचनामा कर आगे कि जांच खापा थाना के जमादार राठोड कर रहे हैं।
बताया यह जा रहा है कि मार्ग पर मरम्मत कार्य शुरू होने कि वजह दुर्घटना हुई। चालक ने ट्रक घटनास्थल पर छोड़ भागने में सफल रहा । पुलिस ने घटनास्थल से दस चक्का ट्रक जब्त कर फरार ट्रक चालक की पुलिस तलाश कर रही है।