नगरधन गाव के निवासी कारसे से तिरोडा जा रहे थे कि खापा चौक के पहले मुख्य रस्ते पर 3:30 के लगभग मृतक दिगंबर भैयाजी देशमुख उम्र 55 वर्ष रहने वाले तुड़का अपने मोपेड स्कूटी से आरहे थे कि उनकी आमने सामने कार से धडक हुई जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुचकर मामला दर्ज कर कलम 302 ( अ ) 279 भादवि मोटर व्ही. Act 184 के तहत आगे की जांच थाना इंचार्ज नितीन चिंचोलकर के मार्गदर्शन में पी .एस.आई. विजयसिंह गोलमांडू कर रहे है।