पारशिवानी तालुक में पिछले दो-तीन दिनों से
हादसों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की दोपहर माहुली मनसर डोलामाइन रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसायकल चालक की घटनास्थलपर मौत हुई। सदर घटना में चेतन गणेश कुंभारे-२५ मु दाहोदा भट्टीटोला तह.रामटेक ऐसा मृतक का नाम बताया जा रहा है। घटना की जानकारी जैसे ही परशिवानी पुलिस को मिली, पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में मोटरसाइकिल चालक मृत पाया गया। मृतक की मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं मिला। पारशिवानी पुलिस ने चेतन गणेश कुंभारे को तुरंत पारशिवानी के सरकारी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।पारशिवानी पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। फिर दुसरी घटना में
पारशिवानी तालुक के दहेगांव जोशी फाटा मोड़ पर लोहे की रेलिंग से मोटर साइकिल टकराने से एक मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी जब नागरिकों ने पारशिवानी पुलिस को दी तो पारसिवनी पुलिस घटनास्थल पहुंची और जख्मी को पारशिवानी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने इलाज कर तुरंत उसे इलाज के लिए मेडिकल सरकारी अस्पताल नागपुर भेज दिया। पारशिवानी पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है।