राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के चुनाव में सेठ केसरीमल पोरवाल महाविद्यालय के चार प्राध्यापकों ने विजय प्राप्त की. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में सभी का स्वागत किया गया. डॉ नितिन मेश्राम ने जूलॉजी में बोर्ड ऑफ स्टडीज का चुनाव जीता, डॉ आलोक राय ने माइक्रोबायोलॉजी में बोर्ड ऑफ स्टडीज का चुनाव जीता. डॉ शालिनी चांहादें ने बायो केमिस्ट्री विषय का बोर्ड ऑफ स्टडीज का इलेक्शन जीता. महाविद्यालय में पहली बार ही किसी प्राध्यापक ने सिनेट का इलेक्शन जीता. डॉक्टर रतिराम चौधरी ने सिनेट चुनाव में कामयाबी हासिल की. डॉ रति राम चौधरी महाविद्यालय में केमिस्ट्री के विभाग प्रमुख है उनके मार्गदर्शन में कई शोधकर्ताओं ने अपनी शोध निबंध पूरे किए हैं. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय चौहान के हाथों सभी का सत्कार किया गया तथा जीत पर उन्हें बधाई दी गई. इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ रेनू तिवारी, डॉ मनीष चक्रवर्ती, डॉ अज़हर अबरार, डॉ तुषार चौधरी, लेफ्टिनेंट मोहम्मद असरार, डॉ दीपक भवसागर, ग्रंथपाल शिल्पा हिरेखन, डॉ मंजरी नागमोते, डॉ सुदीप मोंडल, डॉ अनिल खोबरागडे, इत्यादि प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने सभी को जीत पर बधाई दी.