हिंगणघाट शहर के ऐतिहासिक मोहता स्कूल के इमारत का बांधकाम गत छह माह पूर्व किया गया। जिसमे आठ करोड़ ब्यांशी लाख रुपये का निधी खर्च किया गया। लेकिन सिर्फ छह माह में ही इमारत का पीओपी का ढाचा धस्त हुआ। एक बार नही तो दो बार ये ढाचा ढहने से इमारत छात्रों के लिए कितनी सुरक्षित है, ये सवाल उठाया जा रहा है। निकृष्ट दर्जा का बांधकाम होने से इस तरह के हादसे होने को बात की जा रही है। जिस वजह से पालक व छात्रों में इस बांधकाम बाबत रोष व्यक्त किया जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन के अधिकार में ये स्कूल आता है। इस मोहता स्कूल के नीचे के और ऊपर के मजले का ढांचा कैसे ढहा इसपर प्राचार्य गंगाधर ढगे, मोहता स्कूल हिंगणघाट से बात करने पर उन्होंने इस बाबत अज्ञानता प्रगट की।