वर्धा जिला कांग्रेस कमेटी, फ्रंटल सेल विभाग की ओर से नाना पटोले प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र इनके निर्देशानुसार मनोजभाऊ चांदूरकर की अध्यक्षता में वर्धा ग्रामीण तालुका अध्यक्ष बाला जगताप, सुधीर पांगुल पूर्व शहर अध्यक्ष इनके नेतृत्व में महाराष्ट्र के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज इनके पुतले को माल्यार्पण कर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी इनके और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के वक्तव्य का निषेध किया गया। आंदोलन के समय को कोश्यारी हटाओ महाराष्ट्र बचाओ, बीजेपी हटाओ, देश बचाओ आदि नारे देकर आंदोलन किया गया। इस समय मनोज चांदूरकर उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इनका इनके वक्तव्य का कड़ा निषेध करता हूं। तो सुधीर पांगुल ने कहां की कॉन्ग्रेस महाराष्ट् के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज इनका अपमान कदापि सहन नहीं करेंगे। और केंद्र सरकार राज्यपाल भगत सिंह को फटकार लगाकर ऐसा वक्तव्य न करने की ताकीत दे अन्यथा भविष्य में देशभर में कांग्रेस तीव्र आंदोलन करेगी। और राज्य और केंद्र सरकार को राज्य में घूमने नहीं देगी।
इस आंदोलन में महिला जिला अध्यक्ष हेमलता मेघे, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग धर्मपाल ताकसांडे, ज्ञानेश्वर मडावी जिला अध्यक्ष आदिवासी विभाग, महिंद्र शिंदे, राजेश राजूरकर, अर्चना भोमले, अरुणा ताई धोटे, सोनाली कोपुलवार, प्रतिभा जाधव, शोभाताई सातपुते, अनीशा मान, महिला जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग शैला दीक्षित, रोशनीताई जामलेकर, अमित शेंडे, विशाल हजारे, अभिजीत चौधरी, पंकज इंगोले, गुड्डू देशमुख, बालाभाऊ माउसकर, गोविंद दीघीकर, विक्की वलके, रमेश मसराम, सादीक शेख, सुकेशिनी धनवीज इनके सह अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।