राज्य सरकार सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य देखभाल देने के दावे करती है लेकिन तथ्य कुछ और ही बया करती है। यहा डॉक्टरों और दवाओं की कमी के चलते सही समय पर उपचार नहीं मिल रहा। सुभाष चंद्र बोस उप जिला सरकारी अस्पताल तुमसर स्त्री रोग और बाल चिकित्सा चिकित्सक के काम पर आता है, यहा रोगी को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है। शाशन के मार्फत स्वास्थ्य विभाग के लिय मार्केटिंग की जाती है बड़े बड़े बेनर और योजना के बारे में शिविर आयोजित किया जाता है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है। जब सारी सुविधाएं है तो रोगी को क्यू भंडारा रेफर किया जाता है, मरीज अस्पताल की ओपीडी में आता है, जिसके लिए डॉक्टर और आईसीयू की व्यवस्था की जाए ताकि गंभीर मरीज की जान बच सके और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। तो मध्य प्रदेश नजदीक होने के कारण वहा के भी मरीज़ यहा बड़े पैमाने पर आते हैं। एक बड़ा क्षेत्र यहा अस्पताल में इलाज करवाने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मरीज़ आते हैं। इस पर नागरिकों की समस्या पर ध्यान दिया जाए और जल्द से जल्द डॉक्टर की व्यवस्था की जाए ताकि नागरिकों को दर- दर भटकना ना पडे।