राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठ नागपूर अधिसभा चुनाव 2022 में हिंगणघाट के विद्या विकास शिक्षण संस्था हिंगणघाट के सचिव व मातोश्री आशा कुणावार कला वाणिज्य व विज्ञान महिला महाविद्यालय हिंगणघाट के प्राचार्य डॉ उमेश तुलसकर ने व्यवस्थापन प्रतिनिधी के लिए खुले प्रवर्ग से विद्यापीठ शिक्षण मंच के अधिकृत उमेदवार के रूप में सफलता प्राप्त की। संस्था सचिव व महिला महाविद्यालय के प्राचार्य के तौर पर कार्य करते छात्रों के सर्वांगीण विकास, प्राध्यापक प्राध्यापिका व कर्मचारी वृंद का हित साधते गुणवता को लेकर किए कामों की दखल लेकर वर्धा, भंडारा, नागपुर व गोंदिया जिले के सभी मतदाताओं ने उनके नेतृत्वपर विश्वास दिखाकर साथ ही अपने आशीर्वाद स्वरुप मत उन्हे दिए। हिंगणघाट नगरपालिका में शिक्षण सभापति पद पर रहते हुए अनुभव, राजकारण से समाजकारण करने की उनकी भूमिका है। इस सफलता के लिए विद्या विकास शिक्षण संस्था हिंगणघाट चे संस्थापक अध्यक्ष पांडुरंगजी तुलसकर, डॉ किशोरचंद्र रेवतकर प्राचार्य विद्या विकास महाविद्यालय समुद्रपुर, डॉ नयना शिरभाते उपप्राचार्य विद्या विकास महाविद्यालय समुद्रपूर, नितेश रोडे प्राचार्य विद्या विकास कनिष्ठ महाविद्यालय हिंगणघाट, प्रा सपना जयस्वाल उपप्राचार्य मातोश्री महिला महाविद्यालय हिंगणघाट , मित्रपरिवार, विवीध संघटना के प्रतिनिधी व सर्व मतदाते और महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक प्राध्यापिका शिक्षकेत्तर कर्मचारी वृंद व विद्यार्थी विद्यार्थिनीं का अभिनंदन किया। साथ ही सभी स्तर पर से उनपत अभिनंदन का वर्षाव हो रहा है।
इस सफलता पर डॉ उमेश तुलसकर ने चार जिले के महाविद्यालयीन व्यवस्थापन मंडल, प्रतिनिधी, मतदाता, संस्था के सभी पदाधिकारी, परिवार के सभी सदस्य, मित्रपरिवार,महाविद्यालय के प्राध्यापक प्राध्यापिका शिक्षकेत्तर कर्मचारी वृंद, विद्यार्थी विद्यार्थिनी तथा चुनाव में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहाय्य करने वाले सभी का आभार माना।