हाल ही में बाबा ताजुद्दीन वाकी दरबार से खापा के हजरत बाबा लष्करशाह बारगाह में संदल ले जाया गया। इस पश्चात विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। बाबा लष्करशाह बारगाह में वाकी ट्रस्ट के विश्वस्त प्रभाकरजी डाहाके इनके हस्ते खापा के सरकार हजरत बाबा लष्करशाह कि बारगाह में चादर पेश की गई। संदल शरीफ वक्त दरगाह में कव्वाली का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ो भाविकों की तादात में लंगर का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सफलतार्थ संदल में प्रभाकर डाहाके, ज्ञानेश्वर डाहाके, गिरीश डाहाके, तथा स्वयंसेवक मंडल की उपस्थिति थी।