पारशिवनी शहर में लगातार दो दिन में शहर के आठ जगह पर चोरों ने चोरी की। जिसमें बुधवार की रात तीन बिअर बार में चोरों ने चोरी की।वही एक मकान से मोटरसाइकिल की चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया। 15 हजार रूपये कि मोटरसाइकिल तथा 51 हजार रुपये नगद चोरी होने की घटना बुधवार की सुबह उजागर हुई।मंगलवार को शहर के चार जगह पर चोरी करने का प्रयास किया गया था। लगातार दो दिन से हो रही चोरी की वारदात से शहर में डर का माहोल दिखाई दे रहा है। बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने सचिन बार में की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने बार के शटर को तोडकर बार में प्रवेश किया। चोरों ने बियर बार के काऊंटर में रखें 41 हजार रुपये चुराके ले गये। साथ ही पास ही के एस के बार की और चोरों कुछ करते हुये बार का दरवाजा तोड़ कर भितर प्रवेश कर काउंटर में रखें 10 हजार रुपये चोरी कर रफुचककर हो गये। वहीं अथर्व बार के शटर दरवाजा खोलने का प्रयास चोरों ने किया पर इस चोरी की घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे। पास ही के ले आउट पर रहने वाले हर्षदीप देशभरतार के घर पर रखी एम .एच.40 टी.0542 क्रमांक मोटर साइकिल चोरी कर ले गये। मोटरसाइकिल की अंदाज़न कीमत 15 हजार रूपये की गई है।
बुधवार की सुबह कुल 66 हजार का माल चोर चुराकर ले गए। घटना की जानकारी पारशिवनी पुलिस को मिलते ही पुलिस निरीक्षक राहुल सोनवाने दल बलके साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया। तुरंत घटना स्थलपर डॉग स्कॉड को बुलाकर छानबिन की गई। पर किसी प्रकार की मौत नहीं मिल सकी। मंगलवार की रात चोरों ने चार ठिकाणो पर चोरी का प्रयास किया था। रामटेक रस्ते पर अताउल्ला पठाण की दुकान का ताला तोड कर वहां से ताला तोड़कर ग्रँडर मशीन, कैची और हतोडा चोरी कर पास ही के वैशाली बाजार शोरूम के पिछले दरवाजे से प्रवेश करने का प्रयास चोरों ने किया। जहां दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया गया था। लेकीन चोर चोरी करने मैं नाकाम हूये। त अताउल्ला पठान कि दुकान में से चुराया गया सामान चोरों ने वैशाली बाजार के अंदर छोड़ वहा से भाग गये। डॉ. इरफान अहमद के अस्पताल के दरवाजा तोड़ कर चोरी का रहने के इरादे से आते थे पर वहा पर कुछ भी चोरों के साथ नहीं लगने से वहां रखे सामान को बिखर कर चले गये।
रामटेक रोड पर सुनील भड की मोटरसायकल की च शोरूम में चोरी करने का प्रयास अज्ञात चोरों द्वारा किया गया। पर वहां के वाचमॅन ने हल्लागुल्ला करने से चोर वहां सै भागने में कामयाब रहे। सचिन बार, अथर्व बार व वैशाली बाजार के सिसिटीव्ही कॅमेरे में चोर चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। पारशिवनी पुलिस चोरों को पकड़ने में कितनी कामयाब होती है इस ओर नगरवासियों की निगाहें लगी है।
चोरों ने दो दिन में 8 जगह पर चोरी का प्रयास किया। अचानक चोरी कि वारदात बड़े प्रमाने पर होने से पारशिवनी शहर में डर का माहौल है।