खापरखेड़ा थाना अंतर्गत दहेगांव रंगारी शिवार में मोहफुल गावठी शराब की दुकान पर पुलिस ने आज दोपहर करीब 12 बजे छापेमारी की। इस मामले में आरोपी का नाम सागर सुग्रीव मलाधारे वार्ड नंबर 2, बी टाइप वलनी वेकोली कॉलोनी बताया जा रहा है। खापरखेड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से मोहाफुल शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उक्त घटना में आरोपी के पास से लाल व नीले रंग के बैग में 100 लि. मोहफुल हातभट्टी शराब जिसकी क़िस्मत 6000 रु व एक वन प्लस मोबाइल फोन 8000 रु किंमत एवं 520 रुपये नकद ऐसा कुल 14500 रु का मुद्देमाल जब्त किया गया। उक्त घटना में फिर्यादी सूर्यभान जलते की शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 657/22 धारा 65 मदका के तहत मामला दर्ज किया गया है।खापरखेड़ा थाने के थानेदार प्रवीण मुंडे के मार्गदर्शन में चनकापुर बिट के जमादार सुर्यभान जलते आगे की जांच कर रहे।