रामटेक विधानसभा क्षेत्र के विविध प्रलंबित विकास कार्यों समेत नागपुर जिले के विविध विषयों को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री व नागपुर के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में सह्याद्री अतिथिगृह मुंबई में एक महत्वपूर्ण बैठक ली गई. इस मौके पर विधायक आशीष जायसवाल ने उनसे विविध प्रलंबित विकास कार्यों व निधि में आ रही दिक्कतों के बारे में चर्चा की. इस पर उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने सकारात्मक जवाब देते हुए प्रलंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.
बैठक में हुई चर्चा में विधायक जायसवाल ने संत चोखामेला शासकीय छात्रावास बांधकाम पूरा करने,एनएमआरडीए अंतर्गत मंजूर घरकुलों के लिए निधि उपलब्ध कराने, स्वदेश दर्शन योजना में रामटेक तीर्थ व पर्यटन क्षेत्र का समावेश करने,जिला परिषद की जगह पर महिला बचत गटों के लिए दूकान गाले का निर्माण करने.पंचायत समिति, रामटेक की प्रशासकीय इमारत का बांधकाम मंजूर करने, घाटपेंढरी तह. पारशिवनी के नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विविध पदों को मंजूरी देने, ‘ब’ वर्ग पर्यटन स्थल विकास कार्यक्रम अंतर्गत प्रस्तावित परमात्मा एक आश्रम, पावडदौना, तहसील मौदा के 44.92 करोड़ रुपये के विकास नियोजन को मंजूरी देने, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना को सुधारित करने, मध्यप्रदेश के चौराई डैम से होने वाली पानी की समस्या पर उपाय योजना करने, पेंच प्रकल्प के 1,686 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को संशोधित कर प्रशासकीय मंजूरी देने,खिंडसी पूरक नहर के लिए दायित्व निधि उपलब्ध कराने, ग्रामपंचायत, कांद्री तह. पारशिवनी को नगरपंचायत दर्जा देने के लिए प्राथमिक अधिसूचना घोषित की गई उसकी अंतिम अधिसूचना घोषित करने व सभी आवास योजना के घरकुल लाभार्थियों को 5 ब्रास मुफ्त रेत रॉयल्टी पास उपलब्ध कराने जैसे विविध विषयों पर सकारात्मक चर्चा की गई.