महाराष्ट्र के आदर्श तथा शूरवीर छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ बेतुकी और अपमानजनक टिप्पणी करनेवाले राज्य के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ राज्यभर में शिवप्रेमियों कि ओर से रोष प्रदर्शन जारी है।
इसी कड़ी में सोमवार 22 नवंबर 2022 को दोपहर तीन बजे शिवसेना पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर सार्वजनिक रूप से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और बीजेपी के सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना उप जिला प्रमुख यादव गावंडे, उप जिला प्रमुख पूनम पटेल, तहसील प्रमुख यादव पवार, पूर्व उप नगराध्यक्ष अजिंक्य मात्रे, पूर्व नगरसेवक केतन रत्नपारखी, शिवसेना शहर प्रमुख राहुल देशपांडे उप शहर प्रमुख राहुल धुलधूले, प्रज्योत अरगड़े, सुरेश झोल, जीत गाडगे, तानाजी घुमनर, बालाजी ठाकरे, प्रा मतीन खान, प्रशांत झोल, सहित अन्य शिवसैनिक बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस दौरान राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
राज्यपाल द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी को लेकर राज्यभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी श्रृंखला में बीते सोमवार को पूर्व राज्यमंत्री संजय देशमुख के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचकर शिवप्रेमियों ने विरोध दर्ज कराया। सोमवार को सुबह 11 बजे तहसीलदार सुधाकर राठोड को ज्ञापन सौंप कर महाराष्ट्र के आराध्य दैवत शिवाजी महाराज को मानने वाले सभी जाति-धर्म, दल एवं विभिन्न समाजबंधुओं ने बड़ी संख्या में इकट्ठा आते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी एवं भाजपा प्रवक्ता सांसद सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस समय सैकड़ों की संख्या में शिव प्रेमी मौजूद थे।