छत्रपती शिवाजी महाराज के संदर्भ में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंग कोशियार इन्होंने बेतुका बयान करके छत्रपति शिवाजी महाराज की अवहेलाना की। इसका विरोध पुरे महाराष्ट्र में दिखाई दे रहा है। उसी प्रकार भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हिमांशु त्रिवेदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ एक टीव्ही चॅनल को बेतुका बयान दिया है। इस दोनो घटनोओ का निषेध राष्ट्रवादी युवक काग्रेस हिंगणघाट द्वारा किया गया। इस वक्त राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के पदाधिकारी कार्यकताओ ने बडी संख्या में अपनी उपस्थिती दर्शाई। और शहर के कारंजा चौक में घोषना बाजी करते हुए दोनो के वक्तव्य का निषेध किया।