राष्र्टीय सेवा योजना एवं संगणक साक्षरता समिति के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को 45 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन महाविद्यालय में किया गया है. इस शिविर का उद्घाटन प्राचार्य जोबी जॉर्ज के हाथो किया गया. राष्ट्रिय सेवा योजना के प्राध्या मोतिराज चव्हाण ने योजना का महत्व विशद किया. इस प्रशिक्षण के लिए 153 विद्यार्थियो ने नामजद किआ है. इसके तहत संगणकीय निश्चित पाठ्यक्रम के साथ बेसिक नॉलेज दिया जाएगा. प्राध्या मंगेश कडु, जोबी जॉर्ज ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया. प्रा. विजय दीघोरे, राहिल कुरैशी, मधुकर नंदनवार, अनीता महावादिवार, वनिता विरगंधम, योगेश मोरे, दर्शना धामदरे, रविकांत मिश्रा, अमित ठाकरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा.