जी एच रायसोनी इन्स्टिटयूट ऑफ इंजिनीअरिंग अॅन्ड टेन्कॉलॉजी नागपूर डिप्लोमा के महाराष्ट्र राज्य तंत्रशिक्षण मंडळ, मुंबई द्वारा सत्र – २०२२ में प्रथम श्रेणी के रुगवेद खापेकर 92.37% इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनीअरिंग प्रथम वर्ष द्वितीय श्रेणी के धिरज वसु -91.20% कॉम्पूटर इंजिनीअरिंग द्वितीय वर्ष तथा त्रितीय श्रेणी के अभिजय तांबे – 90.62 % कॉम्पूटर इंजिनीअरिंग. कुल 34 होनहार विद्यार्थीयोको नगद राषी सनमान चिन्ह मेडल और सर्टिफिकेट देकर सन्माणित किया गया।
ईस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी संस्थापक ट्रान्सपोर्ट एमआयडीसी नागपूर रत्नाकर जाम्भुलकर,जी एच रायसोनी इन्स्टिटयूट ऑफ इंजिनीअरिंग अॅन्ड टेन्कॉलॉजी कॉलेज के संचालक डॉ. विवेक कपूर इनके मार्गदर्शन में आयोजित कियागया उन्होने विद्याथ्यर्हयोकी प्रशंशा की तथा डिपलोमा डिन डॉ. गणेश आखाडे, इन्होने विद्यार्थीयोको मार्गदर्शन किया၊ विद्यार्थियोकी सफलताके लिये विद्यार्थी पालक एवम शिक्षक ईन्होने ली परीश्रम का फल है यह कहा । डॉ. गणेश आखाडे ईन्होने कहा की मोबाईल के युग मे मोबाईल का गैर वापर के कीरण विद्यार्थियोका बहोतही नुकसान हो रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिती मेक्यॅनिकल इंजिनीअरिंग विभाग के प्रमुख प्रा. व्हि.व्हि. काळे सिव्हिल इंजिनीअरिंग विभाग प्रमुख, प्रा.एन.यु. ठाकरे. कॉम्पूटर इंजिनीअरिंग विभाग प्रमुख प्रा. रोशनी धरमे, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनीअरिंग विभाग प्रमुख ए.एन शर्मा. डॉ. मंगेश जाधव प्रा. प्रविण डांगोरे इलेक्ट्रीकल इंजिनीअरिंग विभाग प्रमुख प्रा. अनमोल गणेर तथा सभी शिक्षक गण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी एवम पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सुत्रसंचलन डॉ. एस. एन. भोयर इन्होने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रा. बिपिन वानखेडे इन्होने किया၊ ईस कर्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेश परिश्रम अरूण वानखेडे इन्होने लिऐ ।