मातोश्री आशाताईं कुणावार कला वाणिज्य व विज्ञान महिला महाविद्यालय हिंगणघाट यहा डॉ उमेश तुलसकर प्राचार्य मातोश्री महिला महाविद्यालय हिंगणघाट के जन्मदिन पर विविध उपक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान
शहरी आश्रय बेघर निवारा हिंगणघाट यहां डॉ उमेश तुलसकर मित्रपरिवार व प्राध्यापक वृंद द्वारा आश्रीतो को ब्लँकेट वितरीत किए गए। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा अभिष्टचिंतन सोहळा व रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष पांडुरंगजी तुलसकर विद्या विकास शिक्षण संस्था हिंगणघाट, तो अतिथी डॉ निलेश तुलसकर, डॉ जया तुलसकर, डॉ किशोरचंद्र रेवतकर प्राचार्य विद्या विकास महाविद्यालय समुद्रपूर, डॉ नयना शिरभाते उपप्राचार्य विद्या विकास महाविद्यालय समुद्रपूर, डॉ राजविलास कारमोरे, प्रा मेघश्याम ढाकरे, नीतेश रोडे प्राचार्य विद्या विकास कनिष्ठ महाविद्यालय हिंगणघाट, प्रा सपना जयस्वाल उपस्थीत थे। इस दौरान नए इमारत का भूमिपूजन किया गया। प्रसंग पर छात्रों, प्राध्यापक, प्राध्यापिका, शिक्षकेत्तर कर्मचारी वृंद सभीने रक्तदान शिबिर में सहभागी होकर रक्तदान किया। कस्तुरबा गांधी रूग्णालय सेवाग्राम के डॉक्टर व टीम ने रक्तदान के बाबत फैले गैरसमज दुर किए। डॉ किशोरचंद्र रेवतकर इन्होंने शुभेच्छा देते हुए डॉ उमेश तुळसकर के कार्यपद्धती की प्रशंसा की। तो डॉ निलेश तुलसकर इन्होंने डॉ उमेश तुलसकर के जीवन के खडतर सफर पर जानकारी देकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
अध्यक्षीय मनोगत में पांडुरंगजी तुलसकर इन्होंने डॉ उमेश तुलसकर के मार्गदर्शन में संस्था और महाविद्यालय की प्रगति इसी तरह होती रहे अशी सदिच्छा व्यक्त की।
अभिष्टचिंतन समारोह का आभार मानते डॉ उमेश तुलसकर ने अपनी भावना व्यक्त व्यक्त की। विविध उपक्रम के आयोजन व मिले शुभेच्छा के लिए सभी का आभार माना। नई संकल्पना प्रत्यक्ष में लाने सदा प्रयत्नशील रहने की ग्वाही दी। कार्यक्रम संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रा अभय दांडेकर तो प्रास्तावीक प्रा सपना जयस्वाल ने किया। कार्यक्रम यशस्विते के किए कला वाणिज्य व विज्ञान विभाग के सभी प्राध्यापक, प्राध्यापिका, शिक्षकेत्तर कर्मचारी वृंद और छात्रों ने सहयोग किया। कार्यक्रम का समाराेप पर भोजन दिया गया।