भंडारा शहर ख़ाम तलाव चौकमे 21 नवंबर की शाम को भंडारा से तुमसर जाने वाली शिवशाही बस चौक में आकर अचानक से बिगड़ जाने से बंद हुई। जिससे बस में बैठे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस वजह से शाम को ज्यादा ट्राफिक होने से यातायात कुछ देर के लिये रुका रहा। जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ समय बाद मौके पर पुलिस विभाग की टीम पहुचकर आगे का मोर्चा संभालते हुए यातायात को नियंत्रित किया गया। महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की शिवशाही बस को यातायात से पुलिस और मंडल के कर्मचारियों के साथ ढकेल कर बाजू किया गया।