तेजस बहुउद्देशीय संस्था कामठी की ओर से मानव सेवा देने वाले मान्यवरो का सत्कार किया गया था, जिसमे उद्घघाटक नागपुर जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर थे। उनका रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक व विदर्भवादी नेता सुनीलजी चोखारे, संस्थापक अध्यक्ष चंद्रशेखर अरगुलेवार, विदर्भ विदर्भ गोल्डन के संपादक व तेजस के मार्गदर्शक एम.ए.जब्बार, संस्था के कानूनी सलाहकार एड. विलास राऊत, बोथिया पालोरा-देवलापार के सरपंच डॉ. सुधीर नाखले के उपस्थिति में जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर का शाल, श्रीफल, फूलों का गुलदस्ता व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष चंद्रशेखर अरगुलेवार द्वारा जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर से वृद्ध आश्रम बनाने की अपील किये जाने पर उन्होंने मदद करने का आश्वासन दिया।