भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जनाब सैय्यद इब्राहिम साहब दो दिन के दौरे पर मुम्बई से नागपुर आए थे नागपुर शहर व (ग्रामीण)भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के तरफ से जानब सैय्यद इब्राहिम साहब का मोहसिन पटेल के ग्रामीण कार्यलय मे सत्कार किया गया और आमदार मा.परवीन दटके के सात नागपुर महानगर पालिका के होने वाले चुनाव और अल्पसंख्यक समुदाय के बारे मे आपसी चर्चा किगई इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चे के शहर अध्यक्ष मोहम्मद फारुख शेख, ग्रामीण अध्यक्ष दिलावर खान, महामंत्री इरशाद हुसैन, राशिद काजी,रफीक कुरैशी, समसाद शेख, नूर खान, एवं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यकमिर्चे के सभी पदधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।