महात्मा फुले वार्ड , हिंगणघाट निवासी संदिप उर्फ आऊ जनबंधु ये गांजा लेकर खुद की मोटारसायकल से बुटीबोरी से हिंगणघाट आने की जानकारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी को मिली। इस जानकारी पर उपविभागिय पुलिस की टीम ने रिमडोह के हॉटेल रायगड के सामने नाकाबंदी की। और जाम से हिंगणघाट को आने वाले इसम को रोककर जांच की। इस में संदिप उर्फ आउ सिध्दार्थ जनबंधु , उम्र -40 वर्ष निवासी महात्मा फुले वार्ड , हिंगणघाट के पास से गांजा जप्त किया। पुलिस ने इस कारवाही में होंडा मोटर सायकल, मोबाईल , नगद 3000 – ऐसा 90,210 रु किंमत का मुद्देमाल उसके पास से जप्त किया। और उसपर कलम 20 ( ब ) एन . डी . पी . एस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस स्टेशन हिंगणघाट में पोउपनि खोत के फिर्याद पर अपराध क्रमांक 1194/2022 तहत मामला दर्ज किया गया। और न्यायालय में पेश किया गया। जिसपर न्यायालय ने 03 दिन की पुलिस कस्टडी दी। आगे की जांच पोउपनि दिपेश ठाकरे कर रहे है।
उक्त कार्रवाई पुलिस अधिक्षक नुरुल हरान, अप्पर पुलिस अधिक्षक यशवंत सोलंके, उपविभागीय पुलिस अधिकारी , उपविभाग हिंगणगाट, दिनेश कदम के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय हिंगणघाट टीम के पोउपनि, रामटेके, पोउपनि, खोत, सफौ, रमाकांत सालवे, पोहवा, सतिश घवघवे, पो ना, उमेश लडके, अश्विन सुखदेवे पो शि, विनायक गोडे, पो शि अनंता हराल ने की।