सरकारी भूमि पर 2011 से पूर्व अतिक्रमण करने वाले, तथा वर्ष 2005 से पूर्व वनभूमि, जुड़पी जंगल पर अतिक्रमण कर रहने वाले नागरिको को उनकी मालकी हक पट्टा दिलवाने की कारवाई को अंजाम देने हेतु नगर के विभिन्न हिस्से के नागरिको को बुलाया गया. विधायक राजू पारवे की अगुवाई में बुलाई गई इस बैठक में एसडीओ चंद्रभान खंडाइत, तहसीलदार अनिरुद्ध कांबले, प्रभारी सीओ सुषमा मांडगे, बीडीओ हीरुड़कर, भूमि अभिलेख उपअधीक्षक अढाउ, आरएफओ गजरे ने उपस्थित होकर कार्यवाही संबंधित मार्गदर्शन किया.
शाशन द्वारा सबके लिए आवास योजना चलाई जा रही है. उक्त योजना के तहत अतिक्रमण नियमाकूल कर भूमि स्वामित्व पट्टे देने की योजना है. लाभ पाने के लिए नगर के दिघोरा, फारेस्ट नाका परिसर, सिद्धार्थ नगर, धर्मापुर, सुसुन्दरी, मानी मुहल्ला आदि क्षेत्रो में विगत कई वर्षो से शाश्कीय भूमि व जुडपी जंगल आदि भूमि पर निवास कर रहे है. उन्हें लाभ देने भूमि का नापजोख कर निर्धारित शुल्क का भुगतान करने व प्रस्ताव तैयार करने संबंधि विभाग द्वारा जानकारी दी गई. साथ ही कुछ दिनों में करीब 190 लोगो को महसूल विभाग द्वारा पट्टे देने की जानकारी दी गई. इस अवसर पर राजस्व विभाग कर्मी. नपं अभियंता जगदीश पटेल, कृष्णा घोडेस्वार, राहुल मसराम व नागरिको की बड़ी संख्या मे उपस्थिति रही.