काजी वार्ड में हरसाल की तरह इस साल भी महामानव क्रांतिसुर्य बिरसा मुंडा की जयती का आयोजन दिलिपराव सिडाम और मित्र परिवार के द्वारा कीया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काजी वार्ड के सामाजिक कार्यकर्ते सुरेन्र्द टेभुर्णे तो प्रमुख अतिथि पत्रकार केशव तितरे, उदवराव भदाडे, वनिता डोंगरे, सौ सिडाम मॅडम, व वार्डने सामाजिक कार्यकर्तेकी उपस्थिति थी।
प्रमुख अतिथियों के हस्ते फोटो को मालार्पण व दिपप्रज्वलन करके कार्यक्रम की सुरूवात की गई। कार्यक्रम संचालन व प्रास्ताविक दिलिपराव सिडाम ने किया। इन्होंने बिरसा मुंडा के कार्यपर रोशनी डाली। उसी प्रकार सुरेन्र्द टेभुर्णे व पत्रकार केशव तितरे लोजपा रामविलास जिल्हा अध्यक्ष इन्होंने बिरसा मुडा के जिवन कार्यपर विचार रखे। कार्यक्रम को नरेश मडावी, निलज सांगोले, प्रशांत ढोरेकर, सोमाजी सिडाम, लोजपा के गोविदा दांडेकर, प्रशांत डोंगरे, राकेश भादिकर, वनिता डोंगरे, सौ सिडाम ताई, किशोर थुल, और काजी वार्ड के सामाजीक कार्यकर्त के सहयोग से समारोपिय कार्यक्रम अल्पोहार देकर संपन्न हुआ।