भिलगांव ग्राम पंचायत क्षेत्र में भिलगांव भाजपा अध्यक्ष प्रशांत नायडू एवं सामाजिक कार्यकर्ता ए. बी. नायडू के नेतृत्व में आयोजित तेलगु समाज ने कार्तिक मास स्नेह सम्मेलन उत्साह व उमंग के साथ हर्षोल्लास मनाया। स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य मोहन माकडे, भिलगांव भाजपा महिला उपाध्यक्ष चंदा मोहन माकडे, सामाजिक कार्यकर्ता एम.एन.राव के प्रमुख आतिथ्य में दिप प्रज्वलित कर किया गया। कार्तिक मास स्नेह सम्मेलन पर महिलाओं के द्वारा सामूहिक भजन – कीर्तन – पूजा – अर्चना कर, घर परिवार की सुख समृद्धि के लिए दीप जलाया गया। इस मौके पर आयोजक प्रशांत नायडू ने घोषणा की कि भविष्य में तेलगु समाज के विभिन्न कार्यक्रम इस मंच के तत्वावधान में किये जायेंगे। स्नेह सम्मेलन के सफलतार्थ आई.कृष्णा, वाए.वेंकट, वाए.मुरली, रमाकांत राव, के.वी.सूर्यनारायणा, महेंद्र नायडू, भास्कर, सुधाकर राव, गणपति स्वामी, बी.वेंकट, एडवोकेट सुरेंद्र राव, पी.अमर कुमार, टी. विश्वनाथन सहित सभी तेलुगु समाज की महिलाओं ने अथक परिश्रम किया।