स्वर्गीय देवकीबाई बंग इंग्लिश मीडियम स्कूल और जूनियर कॉलेज, हिंगना ने स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर संस्थान की संचालक अरुणा महेश बंग और स्कूल प्राचार्य नितीन तुपेकर की उपस्थिति में बाल दिवस मनाया.
कार्यक्रम में पंडित जवाहरलाल नेहरू की वेशभूषा में कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जबकि अन्य छात्र-छात्राएं कार्टून बन कर आए और कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों ने समूह नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर नन्हे-मुन्नों का मनोरंजन किया कार्यक्रम का संचालन कंचन यादव ने किया जबकि मनीषा कात्रे, त्रिशला सूर्यवंशी, रेखा पाटिल, चेतना मांडवकर, भारती भोयर, सीमा पारसे, कंचन खंगार, रूपाली जीवतोड़े, मोनाली कैकाड़े, अनीशा शेख, ज्योति राठौर आदि ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की।