मेहेर आश्रम आंगेवाडा में अवतार मेहेर बाबा के आगमन दिवस पर 15 नवंबर को एक दिवसीय मेहेर प्रेम सहवास का आयोजन किया गया था जिसमें भारी संख्याओं में मेहेर प्रेमिओं की उपस्थीती रही।
ग्यात रहे कि सावनेर तहसील के आंगेवाडा स्थित इस आश्रम मे अवतार मेहेर बाबा का प्रथमतः 15 नवंबर 1944 में आगमन हुआ था इस कारन उक्त आयोजन मेहेरप्रेमी आंगेवाडा द्वारा किया जाता है। कार्यक्रम में स्वागत गीत सावनेर सेंटर द्वारा कर कार्यक्रम की शुरवात हुई, प्रास्तावीक प्रा. पुरूषोत्तम कोल्हे तथा संचालन सुजीत सायरे ने किया इस अवसर पर प्रमुख अतिथी मेहेराबाद के ट्रस्टी एड. मेहेरनाथ कलचुरी ने अपनी वार्ता में बाबा के आगमन समंधी व विविध घटनाक्रमों पर प्रकाश डाला.
इस अवसर पर आशीष बोराडे गृप, नरेन्द्र गाखरे, दिपक खवशी, मेहेर प्रकाश (गाजियाबाद) व अन्य केन्द्रों द्वारा भजन गजलों की रंगारंग प्रस्तुती हुयी. प्रार्थना, आरती, मेहेर धून पच्छात स्नेहभोजन रखा गया
कार्यक्रम के सफलार्थपच्छात श्री मेहेरनाथजी कलचुरी व राजश्री कलचुरी द्वारा यहां के वाकोडी तिराहे पर स्थीत बाबा प्रेमी गणेश निनावे के फर्म पर स्थीत धूनी स्थल पर भेट दी, बता दे की कोरोना काल से इस धूनी को प्रज्वलीत किया गया था इस अवसर पर सर्वश्री गायधने गुरूजी, सायरे सर, पंचायत समिती सावनेर के उपसभापती प्रकाश पराते, वर्धा से रमेश तुंडलवार, तुलसीराम चिकटे, विठ्ठल शैंडे, चंद्रभान मानमोडे, किशोर सावद, अविनाश बोधनकर, दिनकर भोयर, नंदकिशोर कालपांडे, नरेन्द्र सिंगरू आदि मान्यवर उपस्थित थे। सर्वश्री नानाजी सायरे सर, पंकज भोंगाडे, रामाजी भोंगाडे, ज्ञानेश्वर कोहले, नितीन गोतमारे, ओंकार तांबेकर, व समस्त ग्रामस्थों का सहभाग रहा.