घनकचरे पर प्रक्रिया के अभाव में स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ रहे नागपुर शहर को आगे बढ़ने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। नीदरलैंड की एसयूएसबी डीई कंपनी ने शहर के धनकचरे पर प्रक्रिया करने की हामी भरी है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में रविवार को महानगरपालिका और नीदरलैंड की कंपनी एसयूएसबीडीई के बीच सामंजस्य करार हुआ। भारत में इस तरह का अपने- आप में पहला प्रकल्प हैघनकचरा प्रदान और प्रक्रिया पर मनपा को कोई अर्थ नहीं करना पड़ेगा। कंपनी अपने खर्च से प्रकल्प खड़ा करेगी प्रकल्प का सच और देखभाल की जिम्मेदारी भी कंपनी ने अपने खर्च से करेगी।उपमुख्यमंत्री कार्यक्रम तैयार कर प्रकल्प करने के निर्देश दिए। किसी भी हाल मे एक साल में प्रकल्प कार्यातहोने की अपेक्षा व्यक्त की। बैठक में एसयूएसबीड अध्यक्ष विधायक प्रवीण दटके, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे