क्राइम पुलिस सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने दुर्गा चौक स्थित चक्रधर ऑनलाइन लॉटरी सेंटर पर छापा मारकर चार लोगों को उनके पास से 2 लाख 55 हजार रुपये का माल जब्त कर गिरफ्तार किया। जूना कामठी थाना में भी मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि क्राइम पुलिस सामाजिक सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि दुर्गा चौक पर ऑनलाइन लॉटरी के नाम पर जुआ खेला जा रहा है। पुलिस ने छापेमारी की तो चंद्रविजय नामदेवराव बावनकुले (42) और प्रवीण महादेवराव तुपट (37) उनके दो साथी प्रशांत सुरेश बावनकर (50), प्रदीप गंगाधर साखरकर (36) सभी बजरंग पार्क निवासी जुआ खेलते नज़र आये तो क्राइम पुलिस ने लॉटरी खेल सामग्री, कंप्यूटर सहित 2 लाख 55 हजार 80 रुपये की सामग्री जब्त की। उपरोक्त कार्यवाई अपर पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त जांच शाखा चिन्मय पंडित, सहायक पुलिस आयुक्त रोशन पंडित के मार्गदर्शन में महिला पुलिस निरीक्षक शुभांगी देशमुख, सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष जाधव, पुलिस कर्मी अनिल अंबादे, राशिद शेख, भूषण झाड़े, समीर शेख, अनिल भांगे, मनीष रामटेके, रीना जाऊरकर, तिवारी आदि ने घटना को अंजाम दिया।