वर्धा जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार नुरुल हसन इन्होंने संभालते ही पोलिस में नव चैतन्य निर्माण हुआ है। हिंगणघाट पुलिस ने 9 नवंबर की शाम शहर के यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया है। पुलिस ने रुबा चौक में विविध संदिग्ध वाहनो की जांच करके मोटरवाहन कानून अंतर्गत नियम का उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई की। साथ ही विना परवाना वाहन चलाने वालो अनेक वाहन चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, उपविभागिय पुलिस अधिकारी दिनेश कदम, थानेदार कैलास पुंडकर, के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सोमनाथ टापरे, वाहतूक पुलिस कर्मचारी अजहर खान, बंडु महाकालकर, चेतन बावणे, सग्राम मुंडे ने की। इस समय पुलिस द्वारा शहर में यातायात के नियम अमल में लाने का आवाहन किया गया।