मंडई जलसा में वाहन चालक मालक मित्र मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार और बुधवार को रामटेक रोड पर किया गया था। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रभारी पुलिस निरिक्षक यशवंत सोरसे के हाथों किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र पुलिस पाटील कल्याणकारी संघटन के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष दिपकबाबु पालीवाल, समाजसेवक डॉक्टर इरफान अहमद प्रमुखता से उपस्थित थे।
दो दिन चलने वाले इस रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ रंग छत्तीसगढ़ ग्रुप के कलाकारों ने पारंपारीक छत्तीसगढी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं बुधवार की सुबह नवरंग ग्रुप की ओर से लावणी नृत्य और डांस प्रस्तुत किया गया नवरंग ग्रुप के कलाकारों ने नए पुराने फिल्मी गीतों पर झूमते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया। इस रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए पारशिवनी तथा आस-पास के गांव कदमों के लोगों का भारी जमघट शहर में इस कार्यक्रम को देखने के लिए जमा हुए थे। वहीं बुधवार की शाम को ग्रुप डांस ने बढ़िया मनोरंजन करते हुए हिंदी गानों पर थिरकते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। चालक मालक संघटना एवं मित्र परिवार की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल मंडई जलसे के उपलक्ष में किया जाता है। उसी तरह इस साल भी लावणी नृत्य, रिकॉर्डिंग डांस और छत्तीसगढ़ी पारंपारिक नृत्य के प्रस्तुत कर दर्शकों के लिए तीन रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कर खुषिया भरा माहोल निमार्ण किया गया। इस अवसर पर वाहन चालक मालक मित्र परिवार के सभी सदस्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास किया।