शहर के राशन दुकान में दिवाली के बाद फिर भीड लगी हैं।
एन आर सी सिस्टम दिवाली के पहिले से स्लो हुवा है लेकीन वरीष्ठ अधिकारियोने अभी तब इसकी सुध नहि लि। दिवाली मे आंनद का शीधा कुछ प्रमान मे आँफ लाईन सिस्टम से देकर, राशन दुकानो मे दिवाली मे राशन मिला था। लेकिन तब से लेके आज तक आँनलाईन सिस्टम मे इस्तमाल मशीन मे थम के लिए एक ग्राहक को 30 मिनट तक इंतजार करना पड रहा है।
जनता के लिए ये तकलीफ देह सिस्टम सर दर्द बनता दिख रहा है। धिमी गति से चलने वाला एन आर सी सिस्टम की वजह से राशन दुकानो मे लंबी कतारे लग रही है।
जरूरत मंदो को सब काम छोड़ के राशन लेने के लिए दुकान में कतारे लगानी पड़ रही है। लेकीन संबधित अधिकारी स्टिस्टम को सुधारने का जरा भी प्रयास करते दिखाई नही दे रहे है। इस पर जब तक स्टिस्टम सुचारु रुप से नही चलता तब तक राशन आँफ लाईन स्टिस्टम से चलाने कि मांग जनता करती दिख रही है। इस संबंध में तालुका अन्नपुरवठा निरीक्षक सुहास टोंग से जानकारी लेने पर एन आर सी सिस्टम के धिमे गती से चलने कि शिकायत वरीष्ठ अधिकारीयो से किए जाने की बात उन्होंने बताई। पिछले माह का का राशन इस माह में भी मिलेगा, इसकी जानकारी उन्होंने दि। स्टिस्टम जल्द सुचारु रुप से काम करने लगेगा इसका भी उन्होंने विश्वास जताया।