जिला परिषद के शिक्षण क्षेत्र में अत्यंत प्रतिष्ठा की मानी जाने वाली जिला परिषद प्राथमिक शिक्षक सहकारी पत संस्था के चुनाव में माहौल गरमा गया था. इस पत संस्था के 13 संचालक पद के चुनाव के लिए कुल 42 उम्मीदवार मैदान में थे. जबकि 3 हजार 239 शिक्षक मतदाता थे. जिसमें से 2 हजार 907 शिक्षकों ने अपने मदाधिकार का उपयोग किया. इस चुनाव का परिणाम सोमवार को देर शाम तक घोषित किया गया. इसमें सहकार पॅनल के 13 में से 11 उम्मीदवार निर्वाचित हुए है. वहीं शिक्षक संघ समर्थित विकास पॅनल के 2 उम्मीदवार विजय हुए है. 13 जगहों के लिए 3 पॅनल सहित 3 निर्दलीय, शिक्षक संघ, शिक्षक समिति इस तरह कुल 42 उम्मीदवार शिक्षक संघ का एक गट व अन्य किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतरे थे. इस चुनाव में महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षक समिति समर्थित 11 उम्मीदवार विजयी हुए है. विशेष बात यह है कि सड़क अर्जुनी से सतत तीसरी बार किशोर डोंगरवार विजयी हुए है. गोंदिया से गौतम बांते, तिरोडा अशोक बिसेन, आमगांव से शोभेलाल ठाकुर, सालेकसा से सत्यनारायण दमाहे, गोरेगांव से उमेश रहांगडाले, अर्जुनी मोरगांव से दिलीप लोधी,जिलास्तरीय अन्य पिछडे वर्गीय गट से संदीप तिडके, जिला स्तरीय अनुसूचित जाति जमाति से विनोद बडोले, जिला स्तरीय विजाभज गट से राजेंद्र बोपचे, जिला स्तरीय महिला आरक्षित गट से भारती तिडेक निर्वाचित हुए है. जबकि महाराष्ट्र राज्य शिक्षक संघ समर्थित विकास पॅनल के देवरी स्थित राजेश रामटेके और जिला स्तरीय महिला आरक्षित गट से नितू डहाट विजयी हुए है.
संदीप तिडके भारी मतों से विजयी
उल्लेखनीय है कि जिला स्तर पर अन्य पिछडे वर्गीय प्रवर्ग इस संघ के चुनाव पर जिले की नजर लगी थी. इसमें तत्कालीन अध्यक्ष वीरेंद्र कटरे व समिति के सहकार पॅनल के नेता संदीप तिडके इन दोनों के बीच कशमकश की लडाई मानी जा रही थी लेकिन संदीप तिडके ने 359 मतों से कटरे को पराजित कर दिया है. कटरे को 1027 तो तिडके को 1386 मत मिले है. इसी तरह गोरेगांव पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र पर भी नजर लगी थी. जिसमें तत्कालीन संचालक शकर चौहान को नव सिखिया उम्मीदवार उमेश रहांगडाले के हाथो पराजित होना पड़ा है. चौहान को 1638 व रहांगडाले ने 1123 मत हासिल किए है. जिसमें 85 मतों से चौहान को हार का मुंह देखना पड़ा है. इस चुनाव की मतगणना जेएम पटेल विद्यालय में हुई. इस दौरान बड़ी. संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.