ग्रामपंचायत नगरधन एवं नगरधनग्रामवासीयों द्वारा संयुक्तरूप से आंमदंगल एवं मंडई उत्सव नगरधन मे कार्तिक पौर्णिमा, पंचमी के शुभ अवसरपर आयोजित किया गया था। पहेववान, नाटक, दंडार, तमाशा इन लोककलाओं के प्रस्तुतकर्ता, प्रबोधनपर कीर्तनकार एवं डान्स हंगामा प्रस्तुत करनेवाले नृत्य कलाकार आदिने मंडई उत्सव में उत्साह व आनंद का माहोल बनाया। 29 अक्टुबर को दोपहर 4 बजे से शुरु हुए आमदंगल में दूरदुरके पुरुष और महिला पहेलवान शामिल हुए थे। ओपन गट की पुरुषोकी कुस्ती मे नीलेश दमाहे (चिचाला) विजेता हुए और संजय मोहारे उपविजेता रहे।महिलाओं की ओपन गट की कुस्ती मे कल्याणी मोहारे (चिचाला) विजेता हुई तो कोमल वानखेडे (नागपुर) उपविजेता रही। ओपन गट तथा विभिन्न वजन गट की
कुस्तीयोमे विजेता, उपविजेता रहे सभी पहेलवानोंको नगद पुरस्कार दिये गये। 29 अक्टूबर को ही रात 9 बजे से मधुकर लिल्हारे और उनकी चमू द्वारा ‘खून मांगे बटवारा उर्फ अर्थी और बारात’ यह नऊअंकी नाटक प्रस्तुत की गई। उसी रात राजीव नगर टोलीपर शाहीर ज्ञानेश्वर वाघमारे विरुद्ध पुरुषोत्तम खांडेकर इनका दुय्यम खडा तमाशा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 30 अक्टूबरको सुबह 11 से रात 8 बजेतक लताकिरण, नागपुर विरुद्ध भीमेश भारती, काटोल इनका ‘दुय्यम कव्वाली’ कार्यक्रम हुआ। उसी रात 9 से 11 बजे तक सप्तखंजिरीवादक सत्यपाल महाराज इनका प्रबोधनपर कीर्तन का कार्यक्रम साईबाबा राईस मिल के मैदान पर हुआ।
31 अक्टूबर को सुबह 12 ते रात 8 बजे तक अरोली निवासी शाहीर केशव नारनवरे इनका ‘राष्ट्रीय संगीत खडा तमाशा’ का कार्यक्रम तो रात 9 बजेसे ‘शुकाची चांदणी लावणी व डान्स हंगामा ग्रुप’,वडसा इनका डान्स हंगामा का कार्यक्रम नगरधन ग्रामपंचायत के मैदान पर स्थित मंचपर हुआ। नाटक, दंडार,
तमाशा, डान्स हंगामा, कीर्तन,
कव्वाली प्रस्तुत करनेवाले सभी कलाकारो को ग्रामपंचायत एवं गाव के विभिन्न आयोजक, व्यापारी मंडली की ओर से नगद राशी दी गई। तीन दिवसीय आमदंगल और मंडई उत्सव कार्यक्रम को खासदार कृपालजी तुमाने, विधायक आशिषजी जयस्वाल, भूतपूर्व आमदार डी. मल्लिकार्जुन रेड्डी, पं.स.रामटेक के भूतपूर्व उपसभापति उदयसिंह (गज्जु) यादव, पर्यटक मित्र चंद्रापालजी चौकसे, प्रहार संघटन के नागपुर जिलाध्यक्ष रमेश कारेमोरे, रामटेक पं.स.सदस्य अस्विता मुन्नीलाल बिरणवार, भूतपूर्व जि.प.सदस्य नरेशजी धोपटे, भूतपूर्व पं.स.सदस्य भूषण(शंकर) होलगिरे,
दयारामजी भोयर, समाजसेवक अभियंता श्रीरामजी कावले, अँडव्होकेट, ओमप्रकाश मसुरके, डॉ.आशिष कामडी आदी मान्यवरोने शुभकामनाएं भेट दी और आर्थिक सहकार्य भी किया।
तीन दिवसीय मंडई उत्सव के कार्यक्रम का आयोजन सफल करने हेतू मंडई उत्सव समिती के प्रमुख तथा नगरधन ग्रामपंचायत के सरपंच प्रशांत कामडी, उपसरपंच अनिलजी मुटकुरे, ग्रामविकास अधिकारी नारायणजी कुंभलकर, ग्रामपंचायत सदस्य चंद्रकांत (पिंटू) नंदनवार, निर्मला हिवारे, शिवरामजी रामेलवार, नीलेश मेश्राम, गोपाल राऊत, प्रकाश लांबट, सागर धुर्वे,
ज्योतीताई शेंडे, अरुणा पाचे,
रूपाताई अजबैले, वंदना बिरणवार, अनिता वाघमारे, निर्मला कामडी, इंदिरा सरोदे, मंगला लिल्हारे, नगरधन ग्रामपंचायत के सभी कर्मचारी, कुस्तीं के सभी पंच, उदयसिंह यादव व मित्र परिवार, प्राचार्य दीपकजी मोहोड व मित्रपरिवार, मोनू ठाकूर और मित्र परिवार, कामगार नेता अशोक गंगबोर और मित्रपरिवार,सुरेश कामडी और मित्रपरिवार, सचिन खागर,
बलराज चौहान, भूषण कडुकर,
सोमेश्वर दमाहे, डॉ. पवन कामडी,
स्नेहदीप वाघमारे, रवींद्र शेलके, जितेंद्र सरोदे, गाव के सभी डॉक्टर्स, व्यापारी, दुकानदार एवं सभी नगरधनवासीयो, आदीं ने परिश्रम लिया।